जिले में 05 जनवरी को समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों का डाटा फिट करने हेतु होगी बैठक

बलिया : मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी ओजस्वी राज ने बताया है कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को सम्पन्न कराने के लिये मतदान कार्मिकों की व्यवस्था हेतु एन०आई०सी० के पोर्टल पर आपको अपने विभाग के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों का विवरण निर्धारित प्रपत्र – 01 एवं 02/03 पर फीड किया जाना है। इस हेतु प्रपत्र -1 पर सूचना भरकर बैठक में अनिवार्य रूप से लायेगें। प्रपत्र -2 पर कर्मचारियों का विवरण तथा प्रपत्र – 3 पर बैंक/बीमा के कर्मचारियों का विवरण एकत्रित करेगें और उसकी साफ्ट कापी (एक्सल में) हिन्दी यूनी कोड (Google Input Tools) से तैयार किया जायेगा, तत्पश्चात एन0आई0सी0 से यूजर आई०डी० पासवर्ड प्राप्त होने पर सम्बन्धित वेब पोर्टल पर फीड कराया जायेगा।

इस संबंध में 05 जनवरी को दोपहर 12 बजे से विकास भवन सभाकक्ष में आवश्यक बैठक आयोजित की गयी है, जिससे आपको एवं आपके विभाग के कार्मिकों का विवरण फीड किये जाने वाले संबंधित कम्प्यूटर आपरेटर को प्रतिभाग किया जाना है। उक्त निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर आप स्वयं अपने कम्प्यूटर आपरेटर तथा प्रपत्र – 01 पर सूचना के साथ अनिवार्य रूप से उक्त बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

Leave a Comment

ददरी मेला में दुकान आवंटन में  सुनिश्चित किया जाए पूर्ण पारदर्शिता ,दुकान आवंटन के नाम पर अवैध धनराशि वसूलते कोई व्यक्ति पाया जाता है तो विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की होगी कार्यवाही

ददरी मेला में दुकान आवंटन में  सुनिश्चित किया जाए पूर्ण पारदर्शिता ,दुकान आवंटन के नाम पर अवैध धनराशि वसूलते कोई व्यक्ति पाया जाता है तो विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की होगी कार्यवाही

[adsforwp id="47"]