सांसद ने तीन सड़को का किया लोकार्पण सहित एक सड़क का शिलान्यास

बलिया : सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने 2155 लाख रूपए की लागत से बने तीन सड़कों का लोकार्पण किया तथा एक सड़क का शिलान्यास किया। इस दौरान एनएच 31 के नरहीं राजेश्वर मोड़ से चितबड़ागांव गाजीपुर मार्ग तक सड़क का लोकार्पण किया। सांसद ने 1022 लाख रूपए की लागत से बने एनएच 31 से नरहीं बसुदेवा कारो मार्ग का लोकार्पण किया। सांसद ने 1512 लाख रूपए से लागत की कथरिया गंगा घाट अन्य जिला मार्ग के चौड़ीकरण कार्य का लोकार्पण किया। सांसद ने 1255 लाख रूपए की लागत से बनने वाले एनएच 31 दौतलपुर कारो होते हुए चितबड़ागांव गाजीपुर मार्ग स्थित पतार भरौली जाने वाले पांच किलोमीटर मार्ग का शिलान्यास किया।

Leave a Comment