बलिया : 93 यू०पी०बटालियन एनसीसी के कमाडिंग आफिसर कर्नल अनिल चौधरी के कुशल नेतृत्व में एनसीसी बी एवं सी परीक्षा -2023 में फेल होने वाले कैडेट एवंएनसीसी परीक्षा-2024 के फेश इच्छुक कैडेटों की अतिरिक्त क्लास 05 जनवरी 2024 तक चलाया जा रहा है, जिसमें एनसीसी सब यूनिट के इच्छुक छात्र सैनिक बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। इस क्लास के दौरान ग्राउन्ड में कैडेटों को लिखित परीक्षा एवं प्रायोगिक परीक्षा की तैयारी करायी जा रही है, जिसमें हथियार का प्रशिक्षण, ड्रिल की परेड, फिल्ड काप्ट, बैटल काप्ट एवं मैप रीडिंग का अभ्यास कराया जा रहा है,जिससे कि एनसीसी कैडेटों को इसका लाभ मिल सके और आने वाले परीक्षा के समय में एनसीसी कैडेट की ग्रेडिंग अच्छी हो और भविष्य में आर्मी विंग, नेवी विंग एवं एयर फोर्स में जाने का अवसर प्राप्त कर सके तथा इनका भविष्य उज्जवल हो सके, और अपने माता- पिता एवं देश का नाम रोशन कर सके। इस क्लास का संचालन एवं अभ्यास 93 यू०पी० बटालियन एनसीसी के कुल 03 जेसीओ, 03 एनसीओ के द्वारा कराया जाता है।
प्रधान के भतीजे पर धारदार हथियार से हुआ हमला ,मचा हड़कम्प
Ballia Xpress
पांच दिवसीय बलिया महोत्सव का हुआ भव्य समापन
Ballia Xpress
प्रधान के भतीजे पर धारदार हथियार से हुआ हमला ,मचा हड़कम्प
Ballia Xpress
पांच दिवसीय बलिया महोत्सव का हुआ भव्य समापन
Ballia Xpress
[adsforwp id="47"]