जिले में दावे और आपत्तियों का निस्तारण करने हेतु तिथि हुई जारी

बलिया : अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु दावे और आपत्तियों के निस्तारण इत्यादि की तिथियो में संशोधन कर दिया गया है। जिसमें दावे और आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसंबर से 12 जनवरी तक, स्वास्थ्य मापदंडों की जांच करना और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त करना व डेटाबेस को अघतन करना और पूरकों की छपाई करना 01 जनवरी से 17 जनवरी तक, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी से 22 जनवरी, 2024 तक निर्धारित किया गया है

Leave a Comment