बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय मे नेशनल मैथमेटिक्स सप्ताह के अंतर्गत गेस्ट लेक्चर का आयोजन हुआ l श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन के अवसर पर माननीय कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में गणित विभाग द्वारा ‘नेशनल मैथमेटिक्स सप्ताह’ का आयोजन किया गया।
श्री रामानुजन की जन्मजयंती के अवसर पर डॉ. योगेन्द्र पाण्डेय, सतीश चन्द कॉलेज, बलिया द्वारा ‘गणित में श्रीनिवास रामानुजन के योगदान’ पर ‘अतिथि व्याख्यान’ दिया गया। गणित विभाग की शिक्षिका डॉ. संगीता मद्धेशिया ने भी श्रीनिवास रामानुजन के गणित के क्षेत्र में किये गए योगदान पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन गणित विभाग की शिक्षक श्री राजकुमार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर गणित विभाग के शिक्षक डॉ. संगीता मद्धेशिया एवं श्री राजकुमार, शैक्षिक निदेशक डॉ. पुष्पा मिश्रा, डॉ. रजनी चौबे, डॉ. नीलमणि त्रिपाठी, डॉ. रामसरन यादव, विश्वविद्यालय के अन्य सभी शिक्षक एवं विद्यार्थिओं ने अपनी उपस्थिति से ‘नेशनल मैथमेटिक्स सप्ताह’ का सफल आयोजन किया।