सेठ एम• आर• जयपुरिया रसड़ा के तत्वावधान में “सिट एण्ड ड्रा” विषयक पर चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बलिया : सेठ एम• आर• जयपुरिया रसड़ा के तत्वावधान में “सिट एण्ड ड्रा” विषयक पर चित्रकला प्रतियोगिता का एस• एन• वी• माॅल निकट भगत सिंह तिराहा पर आयोजन हुआ। वही इस चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन चार वर्ग में हुआ।

प्रथम वर्ग में तीन से पाँच साल के आयु के बच्चो ने प्रतिभाग किया। जिसमे प्रथम स्थान- शिवान्या, द्वितीय- अंशिका श्रीवास्तव, तृतीय- इल्मा शाहिद खान तथा सांत्वना पुरस्कार सिद्धान्त श्रीवास्तव ने प्राप्त किया।

द्वितीय वर्ग में छः से दस साल आयु के बच्चों के प्रतिभाग किया, जिसमे प्रथम- राबिया जमाल, द्वितीय- आराध्या गौरव, तृतीय- आहिल खान ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार अथर्व गुप्ता ने प्राप्त किया।

तृतीय वर्ग आयु में ग्यारह से चौदह साल आयु के बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमे प्रथम- अपूर्वा गुप्ता, द्वितीय- कृति वर्मा एवं तृतीय स्थान- कृति सिंह ने प्राप्त किया।

अन्तिम चतुर्थ वर्ग चित्रकला प्रतियोगिता में पन्द्रह से अट्ठारह वर्ष आयु के बच्चों ने भाग लिया, जिसमे प्रथम- आयुष गुप्ता, द्वितीय- शुभम गुप्ता एवं तृतीय स्थान- आरव सिंह ने प्राप्त किया। इस आयोजन का विषय प्रथम वर्ग- ( रंगीन तितली), द्वितीय वर्ग- (पेड़ बचाओं), तृतीय वर्ग (पारिस्थितिकीय तंत्र) और चतुर्थ वर्ग- (समय) का था।

सेठ एम• आर• जयपुरिया, रसड़ा विद्यालय की प्रधानाचार्या ने कहा कि इस चित्रकला प्रतियोगिता से बच्चों के प्रतिभा में उत्तरोत्तर वृद्धि होगी और उनमे निखार आएगा। प्रधानाचार्या ने बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि ” कम वन – कम आॅल “। इसके साथ ही धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Comment