गोरखपुर : गोरखपुर महोत्सव 2024 और खिचड़ी मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए मंडलायुक्त सभागार में एडीजी जोन अखिल कुमार के अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर संबंधित अधिकारियों को गोरखपुर महोत्सव 11, 12, 13 जनवरी 2024 और खिचड़ी मेला 14, 15 जनवरी 2024 को महोत्सव और मेला में दिए गए जिम्मेदारियां का निर्वहन करते हुए संपन्न कराने में अपना अहम योगदान दें ।
बैठक में एडीजी जोन अखिल कुमार आईजी रेंज गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर जे रविंदर गौड मंडलायुक्त अनिल ढींगरा जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई नगर आयुक्त गौरव सोगरावल गीडा सीईओ अनुज मलिक जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन महोत्सव समिति सचिव पर्यटन अधिकारी रविंद्र मिश्रा एस पी ट्रैफिक श्याम देव एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट मंगलेश दुबे सीएमओ आशुतोष दुबे डीएसओ रामेंद्र प्रताप सिंह सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह सहित संबंधित विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे।