बलिया : युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में बुधवार को विकास खंड हनुमानगंज के बसंतपुर खेल मैदान पर सब जूनियर एवं सीनियर बालक एवं बालिका वर्ग में खंड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अनुराधा सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी जीवन में अपना महत्व है। जूनियर बालक वर्ग कबड्डी में गुरवा की टीम प्रथम एवं केशरुवा गांव की टीम द्वितीय स्थान रही। साथ ही विजेताओं को प्रमाण पत्र, मेडल व ट्रॉफी से पुरस्कृत भी किया गया। इस खेल में बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभा किया। विद्या के मंगल दल अध्यक्ष विजय कांत व अन्य मंगल दल का भी पूरा सहयोग रहा। इस अवसर पर कन्हैया चौबे, विष्णु प्रताप सिंह, संतोष व अन्य लोग उपस्थित रहे।