बलिया : राज्य सरकार के पेंशनरों की समस्याओं की जनपद स्तर पर सुनवाई एवं निवारण के लिए प्रति वर्ष की भांति 17 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 12 बजे पेंशन दिवस का आयोजन होगा। इसमें सभी विभागाध्यक्ष/ कार्यालयाध्यक्ष भी प्रतिभाग करेंगे और पेंशनरों की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित कराएंगे।
वरिष्ठ कोषाधिकारी हिमांचल यादव ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा है कि पिछले वर्ष आयोजित पेंशन दिवस के प्रकरणों की निस्तारण आख्या एवं अपने कार्यालय में गठित पेंशनर प्रकोष्ठ से सम्बन्धित सूचना भी साथ लाएं।