जिले में 6 दिसम्बर को लगेगा रोजगार मेला

बलिया : सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया है कि शासन के मंशा के अनुरूप सप्ताहिक रोजगार मेला लगाने के क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय बलिया द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय (सतनी सराय तारा निवास गली ) निकट रविदास मन्दिर, भृगु आश्रम बलिया पर 06 दिसम्बर को रोजगार मेला का आयोजन किया गया हैं। इस रोजगार मेला में सिक्योरिटी क्षेत्र की कम्पनी जी०फोर एस सिक्योरिटी सल्युशन प्रा०लि० नई दिल्ली पद- सिक्योरिटी गार्ड, लम्बाई – 170 सेंटीमीटर योग्यता – 10वी पास तथा टेक्नीकल क्षेत्र की कम्पनी एल0एन0टी0, बेंगलुरू तथा टाटा मोटर्स, अहमदावाद प्रतिभाग कर रही हैं जिसके लिए योग्यता– 8वीं 10वीं 12वीं स्नातक आई0टी0आई0, पास उम्र 18 से 35 वर्ष , वेतन कम्पनी के निर्धारित मापदण्ड के अनुसार वेतन मिलेगा। रिक्तियों की सं0 400 है। कम्पनी द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त बायोडाटा तथा सेवायोजन कार्यालय के पंजीकरण प्रमाण पत्र के साथ प्रतिभाग कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं ।

Leave a Comment

ददरी मेला में दुकान आवंटन में  सुनिश्चित किया जाए पूर्ण पारदर्शिता ,दुकान आवंटन के नाम पर अवैध धनराशि वसूलते कोई व्यक्ति पाया जाता है तो विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की होगी कार्यवाही

ददरी मेला में दुकान आवंटन में  सुनिश्चित किया जाए पूर्ण पारदर्शिता ,दुकान आवंटन के नाम पर अवैध धनराशि वसूलते कोई व्यक्ति पाया जाता है तो विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की होगी कार्यवाही

[adsforwp id="47"]