बलिया : आज इंद्रासन मेमोरियल जन सहयोग कॉलेज के बच्चों द्वारा यातायात माह नवंबर के अंतिम दिन 30.11.23 को सड़क सुरक्षा अभियान का कार्यक्रम किया गया जिसमें बच्चों ने पकवा इनार स्थित बलिया लखनऊ मार्ग पर खड़े होकर लोगों को जागरूक किया कि बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने से किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी रसड़ा मोहम्मद फहीम कुरैशी ने किया सड़क सुरक्षा जागरूकता के दौरान बच्चों ने हजारों लोगों को जागरूक किया। विद्यालय पहुंचे क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो0 फहीम का स्वागत विद्यालय के प्रबंध निदेशक ने पुष्प गुच्छ देकर किया एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य रजत तिवारी ने स्मृति चिन्ह देखकर स्वागत किया ।
जागरूकता अभियान को सफल बनाने में मुख्य रूप से कक्षा 8 एवं 9 के सभी बच्चों का विशेष योगदान रहा। अपने भाषण में मुख्य अतिथि ने बताया कि आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं में मुख्य रूप से हेलमेट का ना होना एवं तीव्र गति से वाहन को चलाना है । उन्होंने बताया कि पूरे भारत में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु तीव्र गति में वाहन जलाने से होती है इसलिए हमें हमेशा वाहन धीरे चलाना चाहिए ।