बलिया : यातायात माह नवम्बर 2023 को पुलिस अधीक्षक बलिया श्री एस0आनन्द के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक बलिया श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात श्री अशोक कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में प्रभारी यातायात बलिया श्री राकेश कुमार सिंह,उ0नि0 याता0 पंकज कुमार शुक्ला. उ0नि0 याता0 रामचन्द्र भारती की उपस्थिति में शहर के चित्तूपाण्डेय चौराहा,रेलवे स्टेशन व गड़वार तिराहे पर नुक्कड़ नाटक आयोजित कर समस्त वाहन चालकों व पैदल चलने वाले को यातायात नियमो व संकेतों के प्रति जागरुक किया गया ।