बलिया : मिशन शक्ति/ शक्ति दीदी अभियान (फेज -04) के अंतर्गत एंटी रोमियो कार्यवाही में महिलाओं एवं लड़कियों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया तथा मजबूती के साथ उनके विरुद्ध होने वाले अपराध का मुखर होकर विरोध करने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।
इस सम्बन्ध में बने हुए कानून व सहायता प्रदान करने वाली विभिन्न संस्थाओं के बारे में बताते हुए टोल फ्री नम्बर -1090, 102, 181, 1076,1098,108 ,112,1930 महिला/साइबर हेल्प डेस्क से अवगत कराया गया और मिशन शक्ति से सम्बंधित महिलाओं को पुस्तिकाएं वितरित की गई। तथा सरकार द्वारा चलाए गए योजनाओं के बारे में बताया गया ।