बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में दीक्षांत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के संरक्षक माननीय कुलपति प्रो.संजीत कुमार गुप्ता है l दीक्षांत सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाने है. दिनांक 21/11 /2023 को काव्य लेखन और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाl निबंध लेखन का विषय पर्यावरणीय चेतना और लोक जागरण एवं काव्य लेखन का विषय देश प्रेम और राष्ट्रीय चेतना रहा ।
इस तरह के प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में पर्यावरणीय चेतना और देश प्रेम की भावना प्रबल होती हैl विद्यार्थी देश के भविष्य होते है उनमें देश प्रेम और अपने पर्यावरण ज्ञान का बोध होना चाहिए । इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लियाl दीक्षांत सप्ताह कार्यक्रम की संयोजक डॉ. सरिता पांडेय इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. संदीप यादव सह संयोजक डॉ. अभिषेक मिश्र,डॉ. नीरज सिंह डॉ दिलीप मद्देशिया आदि उपस्थित रहें।