डीएम और ने ददरी मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण

बलिया : जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने रविवार को जनपद में लगने वाले ददरी मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर सभी तैयारियों का जायजा लिया। बलिया नगरपालिका के चेयरमैन संत कुमार गुप्ता उर्फ मिठाई लाल ने मेला क्षेत्र के विभिन्न गतिविधियों के बारे में जिलाधिकारी को विस्तृत जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने नगरपालिका चेयरमैन को मेला क्षेत्र में प्रवेश करने वाले वीआईपी और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों के लिए स्विस कॉटेज बनाने के साथ ही उनके रास्ते की बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम लोगों के लिए मेला क्षेत्र में प्रवेश के लिए अलग रास्ते होंगे। जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र में लगने वाले टेंट, पैगोडा ,गोलंबर का क्षेत्र,झूला क्षेत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बनने वाले मंच, दुकानों की स्थिति, वाहनों के लिए पार्किंग, मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था, प्रदर्शनी सहित अन्य क्षेत्रों के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

नगर पालिका के चेयरमैन ने बताया कि मेला क्षेत्र में चार चौकी और एक थाना की स्थापना की जाएगी और मेला क्षेत्र में आम लोगों को पांच ओर प्रवेश करने की व्यवस्था की गई है। इस निरीक्षण के अवसर पर पुलिस अधीक्षक एस आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीआ‌र‌ओ त्रिभुवन सहित अन्य अधिकारी एवं नगरपालिका के कर्मचारी एवं सभासद मौजूद थे।

Leave a Comment

ददरी मेला में दुकान आवंटन में  सुनिश्चित किया जाए पूर्ण पारदर्शिता ,दुकान आवंटन के नाम पर अवैध धनराशि वसूलते कोई व्यक्ति पाया जाता है तो विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की होगी कार्यवाही

ददरी मेला में दुकान आवंटन में  सुनिश्चित किया जाए पूर्ण पारदर्शिता ,दुकान आवंटन के नाम पर अवैध धनराशि वसूलते कोई व्यक्ति पाया जाता है तो विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की होगी कार्यवाही

[adsforwp id="47"]