पुलिस ने फर्जी तरीके से जमीन बेचने वाले 7 लोगों पर गम्भीर धाराओ में दर्ज किया मुकदमा ,मचा भूमाफियाओं में हड़कम्प

बलिया : जिले के रसड़ा कोतवाली में शमशेर जफर की तहरीर पर सुबहान अल्लाह पिता जमीर अहमद साकिम – मुंडेरा रसड़ा ,राजीव सिंह पिता स्वo सूर्यनाथ सिंह साकिम – मुंडेरा रसड़ा ,अकील अहमद पिता रफी उजमा साकिम – कोठी रसड़ा ,शहजाद अहमद पिता जियाउल हसन साकिम – कोठी रसड़ा ,जीशान हमजा पिता अमीर हमजा साकिम – कोठी रसड़ा ,अनवर कमाल पिता रियाज इसन साकिम – कोठी रसड़ा ,तनवीर अनवर पिता निहाल अनवर साकिम – कोठी रसड़ा के 7 लोगो पर 419, 420, 467, 468, 471,506 के गम्भीर धाराओ में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया ,वही मुकदमा दर्ज होते ही भूमाफियाओं में हड़कम्प मच गया।

पीड़ित शमशेर जफर की माने को इनकी 73 डिसमिल जमीन को नाज़ायक तरीके से इन लोगों ने बेच दिया था जब मुझे इसकी जानकारी हुई तो मैं कानपुर से आया और पूछने गया तो जान से मारने की धमकी देने लगे , यह एक गोलबंद किस्म के लोग है जो किसी की जमीनों पर जबरजस्ती कब्जा कर कागजो में हेरा फेरी कर जमीनों की खरीद बिक्री करते है।इनकी धमकी के आगे कोई बोलने को तैयार नही होता ।

इस बारे में जब क्षेत्राधिकारी रसड़ा मोहम्मद फहीम कुरैशी से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि कोई भी भूमाफिया जो ऐसा कृत्य करेगा बचेगा नही ,अभी हाल ही में 8 लोगो पर दूसरे की जमीन पर नाम चढ़ाके बेचने वालो पर मुकदमा दर्ज किया गया था ,जिसमें 4 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था ,वही चार लोगो को पुलिस तलाश कर रही है। ऐसे कोई भी भूमाफिया बच नही पाएगा जो दूसरों की जमीन पर कब्जा किया हो या जबरजस्ती बेच दिया हो ।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]