



बलिया : जिले के रसड़ा कोतवाली में क्षेत्राधिकारी रसड़ा श्री फहीम कुरैशी ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा मिशन शक्ति अभियान(फेज-4) के तहत छात्राओं को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया।वही छात्राओ को मजबूती के साथ किसी भी हिंसा या उत्पीड़न के विरुद्ध होने वाले अपराध का डट कर विरोध करने के लिए प्रोत्साहित किया ।इसके सम्बन्ध में बने कानून व सहायता प्रदान करने वाली विभिन्न संस्थाओं के बारे में बताते हुए टोल फ्री नम्बर -1090, 102, 181, 1076, 1098, 108 ,112, 1930 महिला/।साइबर हेल्प डेस्क के बारे में बताया साथ ही थाने में बने महिला हेल्प डेस्क की विस्तृत जानकारी दी । क्षेत्राधिकारी ने महिला मिशन शक्ति के तहत गाँव गाँव से आई लड़कियों को सरकार द्वारा चलाए गए मिशन शक्ति अभियान के तहत आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में पूछे गए भिन्न-भिन्न सवालों का जवाब भी दिया।
इस मौके पर कोतवाली प्रभारी रसड़ा श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि अगर कभी भी लगे कि हमारी जरूरत है तो 24 घंटे मैं आपकी सेवा में तत्पर हु। आप को जब भी जरूरत हो आप सरकारी नंबर या थाने आकर अपनी समस्याएं बता सकती है जिसका निराकरण जल्द से जल्द कराया जाएगा। इस मौके पर दरोगा संजय सिंह , महिला सिपाही सुषमा यादव ,एकता पाल ,शिखा मिश्रा सहित दर्जनों सम्मानित लोग उपस्थित रहे। वही उदगम जन कल्याण संस्था के संस्थापक सुजीत कुमार ,अनिता कुमारी उपस्थित रही।