जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र मंडी स्थल एवमं मंडी समिति का किया निरीक्षण

बलिया : जिलाधिकारी रविंद्र कुमार बृहस्पतिवार को क्रय केंद्र मंडी स्थल एवं मंडी समिति का निरीक्षण कर वहां पर क्रय किए गए धान, बाजरा और मक्का के बारे में विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

क्रय केंद्र मंडी स्थल के निरीक्षण के दौरान सहायक विपणन अधिकारी ने बताया कि अभी तक 239 कृषकों द्वारा सत्यापित अभिलेख मंडी स्थल पर जमा किया गया है और 25 कुंतल धान, 58 कुंतल बाजरा और 39 कुंतल मक्के की खरीदारी हुई है, इस पर जिलाधिकारी ने इतनी काम खरीदारी होने पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि फसल उगाने वाले कृषकों से संपर्क कर अधिक से अधिक कृषकों को सरकार के उचित समर्थन मूल्य से लाभान्वित किया जाए। क्रय केंद्रों पर किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय विपणन अधिकारी के अनुपस्थित मिलने पर जिलाधिकारी ने उनके वेतन रोकने और स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिया। उन्होंने मंडी समिति में भी इन फसलों के शीघ्र क्रय करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि क्रय केंद्रों पर कृषकों का किसी प्रकार का उत्पीड़न कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,इस बात का ध्यान रखा जाए। कृषकों के फसलों की खरीद संबंधी सारी प्रक्रियाएं पारदर्शी व बेहतर होनी चाहिए।

Leave a Comment