पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

बलिया : खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला खेल कार्यालय, बलिया द्वारा आयोजित जिला स्तरीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता के अन्तर्गत फाइनल मैच दिनांक 06 नवम्बर 2023 को बलिया ब्लू क्रिकेट क्लब एवं रसड़ा क्रिकेट क्लब के बीच वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया में खेला गया। बलिया ब्लू क्रिकेट क्लब के कप्तान शिवम् सिंह ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। फाइनल मैच का शुभारम्भ श्री एस0एन0 वैभव पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी नगर, द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।

मुख्य अतिथि का स्वागत श्री जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकारी, द्वारा बैज अंलकरण स्वागत किया गया। बलिया ब्लू क्रिकेट क्लब बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवरों में दीपक पाण्डेय 110 रन, मोहित 49 एवं पंकज यादव के 43 रन की बदौलत दो विकेट पर 280 रन बना कर रसड़ा की टीम को 281 का लक्ष्य दिया। रसड़ा के तरफ से अमन एवं स्वामीनाथ ने 1-1 विकेट लिये। जवाब में रसड़ा क्रिकेट क्लब की टीम 20 वें ओवर में 150 रन पर सिमट गयी रसड़ा के बल्लेबाज आरिफ ने सर्वाधिक 56 रन बनाये। बलिया ब्लू के तरफ से शिवम सिंह व अंकित वर्मा 3-3 एवं अमन एवं युवराज ने 2-2 विकेट लिये। इस तरह बलिया ब्लू क्रिकेट क्लब 130 रन से विजयी रही। मैन आफ द मैच बलिया ब्लू के दीपक पाण्डेय को दिया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि श्री एस0 आनन्द पुलिस अधीक्षक एवं श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी अपर पुलिस अधीक्षक, का स्वागत जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकारी द्वारा बैज लगा कर किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल, एवं ट्राफी तथा विजता एवं उप विजेता का डमी चेक पुरस्कार के रूप में प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें प्रदेष व देष का नाम रौषन करने के लिए अपना आर्षीवाद प्रदान किया। मैच के एम्पायर धर्मेन्द्र पाण्डेय, अमर कुमार, अनन्य मिश्रा, रजत शर्मा, दीप राज शर्मा, स्कोरर, शेेखर कुमार एवं अनुप वर्मा रहे।

इस अवसर पर, सचितानन्द राय, मो0 ग्यासुद्दीन, रोहित भारद्वाज, बॉबी सिंह, मो0 आरिफ आदि उपस्थित रहें। संचालन मो0 जावेद अख्तर द्वारा एवं आभार श्री जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकारी, बलिया द्वारा किया गया।

Leave a Comment

ददरी मेला में दुकान आवंटन में  सुनिश्चित किया जाए पूर्ण पारदर्शिता ,दुकान आवंटन के नाम पर अवैध धनराशि वसूलते कोई व्यक्ति पाया जाता है तो विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की होगी कार्यवाही

ददरी मेला में दुकान आवंटन में  सुनिश्चित किया जाए पूर्ण पारदर्शिता ,दुकान आवंटन के नाम पर अवैध धनराशि वसूलते कोई व्यक्ति पाया जाता है तो विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की होगी कार्यवाही

[adsforwp id="47"]