बलिया : कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण में जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल और कंप्यूटर साइंस विभाग के द्वारा पीजीडीसीए के विद्यार्थियों के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी इनफिनिटी लर्न द्वारा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं का परीक्षण कर नौकरी के लिए उनकी उपयुक्तता की परख की गयी। इस परीक्षण में तीस से अधिक विद्यार्थी उपस्थित हुए।
कंपनी के बलिया क्षेत्र के मानव संसाधन प्रबंधक आशुतोष कुमार सिंह द्वारा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह में विश्वविद्यालय को परिणाम से अवगत करा दिया जायेगा। कहा कि दीपावली से पहले ही चयनितों की ज्वाइनिंग करा दी जायेगी। प्लेसमेंट सेल के समन्वयक डॉ. विजय शंकर पाण्डेय एवं कंप्यूटर प्राध्यापक श्री हर्ष त्रिपाठी ने प्लेसमेंट की टीम को सहयोग प्रदान किया।