बलिया : जिलाधिकारी ने गांव के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निरीक्षण किया और वहां उपस्थित को से वहां की व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी ली। जिलाधिकारी ने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में उपस्थित सीएचओ से उसकी डिग्री, वहां उपलब्ध दवाएं, आने वाले मरीजों की संख्या,आदि के बारे में जायजा लिया।
सीएचओ ने बताया कि जीएनएम कोर्स के बाद हम 6 महीने की ट्रेनिंग लेते हैं तब सीएचओ बनते हैं। कहा कि फिलहाल 7-8 प्रकार की दवाएं उपलब्ध है जरूरत के हिसाब से दवाएं मंगा ली जाती हैं। यहां पर समान्यत: सर्दी जुकाम, बुखार सहित कुछ सामान्य रोगों के ही मरीज आते हैं। रोज़ाना औसत रूप से 15-16 मरीज आते हैं लेकिन आज 20 मरीज आए थे। उसने बताया कि यहां टेली कंसलटेंट की भी सुविधा उपलब्ध है। स्टाफ के बारे में उसने बताया कि मैं और गांव की आशा यहां का काम देखते हैं।उसने जिलाधिकारी से अभिलेख रखने के लिए आलमारी और दवाओं को रखने के लिए फ्रिज की उपलब्धता सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने इन दोनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भरोसा दिया और सीएचओ को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के परिसर को ग्राम प्रधान की मदद से साफ- सफाई कराने के निर्देश दिए।