बलिया : कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में गठित चयन समिति ने जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक पद पर डॉ.कृष्ण कुमार सिंह की नियुक्ति की है।डॉ. के. के. सिंह वर्तमान में श्री बजरंग पीजी कालेज, दादर आश्रम, सिकंदरपुर में राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। मूलतः मिर्जापुर जिले के रहने वाले डाॅ. सिंह ने उच्च शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से प्राप्त की है। नेट, जेआरएफ, उप्र स्लेट क्वालीफाई डाॅ. सिंह ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अतिथि प्राध्यापक के रूप में प्राध्यापन आरंभ किया।
डॉ सिंह का अब तक कुल 23 शोध पत्र प्रकाशित हैं और 18 अन्तरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय संगोष्ठियों में शोध पत्र प्रस्तुत किया है। विवि के वृक्षारोपण के नोडल अधिकारी एवं एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करने के अलावा बजरंग कालेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी के रूप में भी सराहनीय कार्य किया है। डाॅ. सिंह की नियुक्ति पर एनएसएस के पूर्व समन्वयक प्रो. साहेब दूबे, पीआरओ डाॅ. प्रमोद शंकर पाण्डेय, विवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. अखिलेश राय, महामंत्री डाॅ. अवनीश चंद्र पाण्डेय आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनको बधाई दी है।