बलिया : मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विजय पति द्रिवेदी ने बताया है कि ब्लाक मुरली छपरा स्थित ग्राम दलन छपरा के एक निवासी उम्र 39 वर्ष की मृत्यु हुयी है। उक्त मृतक के सम्बन्ध में सूचना मिलने पर 10 अक्टूबर को मरीज के गाँव दलन छपरा में जनपद स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय आरआरटी टीम द्वारा भ्रमण किया गया एवं मरीज की केस हिस्ट्री ली गयी एवं आस-पास के लोगों से बात की गई तो पता चला कि मरीज काफी दिन से किडनी एवं लीवर की समस्या से ग्रस्त था। स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा मरीज के घर के आस- पास 50 घरों का सर्वे किया गया एवं 20 सम्भावित मरीजों की डेंगू की जाँच की गई, जिसमें सभी लोगों की रिपोर्ट डेंगू निगेटिव पायी गई। सम्भावित बुखार रोगियों को दवाओं की किट उपलब्ध करायी गई। साथ ही डेंगू व अन्य वैक्टर जनित रोगो से बचाव हेतु लोगो को जागरूक किया गया, पोस्टर एवं पैम्पलेट वितरित किये गये।
साथ ही जल-जमाव वाले स्थलो पर एंटीलार्वल रसायन का स्प्रे किया गया एवं क्या करें क्या न करे के बारे में भी जनसमुदाय को प्रेरित किया गया इसके साथ ही ग्राम विकास विभाग, पंचायती राज विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करायी जा रही है। मरीज की मृत्यु का कारण: “Chronic Liver Disease With Obstructive Jaundice and Portal Hypertension with Gastrointestinal bleeding and Hematemesis” हैं। साथ ही जनपद में आज 05 डेंगू के पुष्ट मरीज रिपोर्ट हुये है। आज तक कुल 135 डेंगू पुष्ट मरीज रिपोर्ट हो चुके है। जिसमें से 82 मरीज स्वस्थ है एवं 53 मरीजों का उपचार चल रहा है। किसी भी एलाइजा पुष्ट डेंगू मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। कही पर भी डेंगू मरीज मिलने पर विभाग द्वारा अन्तर्विभागीय समन्वय से डेंगू निरोधात्मक गतिविधियाँ सम्पादित करायी जा रही हैं। जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर डेंगू एवं अन्य संचारी रोगों के प्रबन्धन हेतु समस्त संसाधन उपलब्ध है।