जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने किया पराग डेयरी यूनिट का निरीक्षण

बलिया : जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंगलवार को जीराबस्ती स्थित पराग डेयरी यूनिट का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने वहां कार्यालय कक्ष में जाकर कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर को देखा, तो पाया कि कुल छः कर्मचारी हैं जिनमें से चार रेगुलर और दो दैनिक रूप से कार्य करते हैं।

इसके बाद जिलाधिकारी डेयरी प्लांट में जाकर दूध और दूध के उत्पादों के बारे में प्रभारी मैनेजर से विस्तृत जानकारी ली। प्रभारी मैनेजर रामचरन ने बताया कि इस समय डेयरी प्लांट से दूध की पैकेजिंग और दूध से बने उत्पादों जैसे दही एवं पनीर की पैकेजिंग कर जिले में बेचा जाता है। वर्तमान में 500 लीटर दूध की खपत हो रही है। जबकि डेयरी यूनिट की कुल क्षमता 20000 लीटर की है, इस पर जिलाधिकारी ने प्रभारी मैनेजर पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आप जैसे अधिकारियों के उदासीन रवैये और संवेदनहीनता के कारण इतनी बड़ी यूनिट का सत्यानाश कर दिया है जिसके लिए आप लोग जिम्मेदार हैं। यदि यह यूनिट पूरी क्षमता के साथ कार्यशील रहती,तो जनपद के कितने पशुपालकों का भला हो जाता। उन्होंने प्रभारी मैनेजर से डेयरी यूनिट को 10000 लीटर क्षमता के साथ शुरुआत करने के लिए पूरी स्कीम बनाने को कहा। साथ ही पशुपालकों का कितना पुराना पैसा बकाया है इसकी लिखित रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने को निर्देशित किया और कहा कि मैं इसको फिर से शुरू करने के लिए शासन से पत्राचार करूंगा। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज मौजूद थे।

Leave a Comment