बलिया : जनपद के चितबड़ागांव में शंकर होटल पर नरही सीएचसी डा. बृज कुमार ने होटल के स्टाफ पर मारपीट, गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इसे लेकर डाक्टर के लिखित तहरीर पर चितबड़ागांव पुलिस ने होटल के अज्ञात स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।यह मामला 6 अक्टूबर की रात नौ बजे का बताया जा रहा है। वही जबकि होटल संचालक कि माने तो नशे में पहुंचे डाक्टरों ने ही हंगामा किया। होटल में मौजूद स्टाफ से गाली गलौज किया और होटल में मौजूद अनेक सामान भी गिराकर यहाँ नुकसान कर दिया।
सूत्रों की माने तो 6 अक्टूबर की रात नौ बजे के करीब नरही सीएचसी चिकित्साधिकारी डा. बृज कुमार अपने साथी डा. पंकज, हिमांशु, पियुष के साथ भोजन करने शंकर होटल पहुंचे थे। जहाँ भोजन देने को लेकर होटल स्टाफ के साथ मारपीट हुई।