जिलाधिकारी ने की संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की समीक्षा

बलिया : जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की समीक्षा मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में की। डेंगु की रोकथाम के लिए भी किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम अब समाप्त होने की कगार पर है, लिहाजा यह सुनिश्चित कराएं कि कहीं भी जलभराव की स्थिति न रहे। नगरीय क्षेत्रों में ईओ व ग्रामीण क्षेत्रों में सभी एडीओ पंचायत व पंचायत सचिव यह सुनिश्चित कराएं कि कहीं जलभराव की स्थिति है तो किसी साधन से उसे निकलवा दें और छिडकाव करा दें। नगरीय क्षेत्र रसड़ा व गड़वार में अभियान के प्रति लापरवाही पर कड़ी चेतावनी दी। सीएमओ डॉ विजय पति द्विवेदी को निर्देश दिया कि वर्चुवल बैठक के माध्यम से प्रतिदिन अभियान की समीक्षा करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह अभियान जनता के स्वास्थ्य से जुड़ा है, लिहाजा सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी भी इसके प्रति जिम्मेदार बनें। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही अक्षम्य होगी। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत जो भी कार्यवाही है, समय की जाए तो उसका अच्छा लाभ सामने आएगा। कुछ निकायों में जलभराव की समस्या के प्रति कोई कार्यवाही नहीं किये जाने की सूचना पर अभियान के नोडल डॉ अभिषेक मिश्र को निर्देश दिया कि सभी सम्बन्धित अधिकारियों को यह बताएं कि उन्हें क्या-क्या करना है। एंटी लारवा का छिड़काव कब और कहां करना है, इसके बारे में भी बताया गया।

डेंगू पर रोकथाम के लिए हो रहे प्रयासों की भी समीक्षा की। शहरी क्षेत्र व हनुमानगंज ब्लॉक में मरीजों की संख्या अधिक होने पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इन क्षेत्रों में नियंत्रण की गतिविधियां और तेज कर दी जाएं। अस्पतालों में पुख्ता इंतजाम हमेशा रहे। डेंगू की जांच हर अस्पताल पर हो। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही मिली तो सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी की जवाबदेही तय कर कार्रवाई होगी। बैैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, डीडीओ आरआर मिश्र सहित स्वास्थ्य विभाग के जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment