जे एन सी यू में समाज कार्य विभाग द्वारा किया गया पौधरोपण

बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन व शैक्षणिक निदेशक डॉ. पुष्पा मिश्रा के निर्देशानुसार समाज कार्य विभाग द्वारा 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन पर्यावरण संयोजन और संरक्षण के लिए जागरूकता बढ़ाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विवि परिसर में विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाए गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाज कार्य विभाग के सहायक आचार्य डाॅ. प्रेमभूषण यादव ने पेड़ों के महत्त्व को बताया। उन्होंने कहा कि पेड़ प्रकृति का बहुत बड़ा वरदान हैं, पेड़ और धरती एक दूसरे पर निर्भर होने के कारण एक दूसरे को प्रभावित करते हैं। हवा, मिट्टी और पानी को शुद्ध करके पेड़ धरती को बेहतर वातावरण प्रदान करते हैं। पेड़ों की कमी के कारण पर्यावरण में स्वच्छता और हरियाली की कमी हो रही है अतः हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता है।

इस कार्यक्रम में समाज कार्य विभाग के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और एक-एक पौधा लगाकर उसके संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन समाज कार्य विभाग के सहायक आचार्य डाॅ. संजीव कुमार ने किया ।

Leave a Comment