बलिया : जिले में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित ‘बाबा साहब आंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना’के लाभार्थियों का चयन एवं आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023 है। बैंकों में आवेदन पत्र प्रेषित करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2023 एवं बैंकों में आवेदन पत्र की स्वीकृत करने की तिथि 31 नवंबर 2023 और ऋण वितरण की तिथि 31 नवंबर 2023 है।
जिला विकास अधिकारी ने बताया है कि इसके अंतर्गत पात्र उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष अधिक एवं अधिकतम आयु 65 वर्ष होगी और उसकी समस्त स्रोतों से प्राप्त आय ₹2 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इस योजना का लाभ प्राप्त करने वाले इच्छुक महिला या पुरुष अपने विकासखंड में तैनात सहायक विकास अधिकारी से संपर्क कर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। लाभार्थियों का चयन जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा किया जाएगा। इस योजना तहत व्यवसाय क्षेत्र के लिए 2 लाख और उद्योग क्षेत्र के लिए ₹5 लाख का ऋण दिया जाएगा। जनपद में कुल 59 लाभार्थियों का चयन किया जाएगा जिसमें से 38 सामान्य वर्ग और 21 अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग से संबंधित लाभार्थी होंगे।