बलिया : बाबा रामदल सूरज देव नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज पकवाइनार रसडा के हॉस्पिटल मे आयुष्मान भव: सेवा पखवाड़े के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमे बाबा रामदल सूरज देव नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज के नर्सिंग के छात्र और छात्राओं पुजा, दिव्या उपाध्याय, प्रिया मौर्या, प्रीति चौहान, हिमांशु, सतीश चौहान, दिव्या सिंह, साधना यादव, प्रियंका, सोनाली, विकास, रीनू यादव, सपना, प्रिया राजभर ने रक्तदान किया और इनके साथ-साथ नर्सिंग कॉलेज के अध्यापक और अध्यापिका निकेश कुमार सिंह, रीतिक कुमार, अजय यादव और जिलाजित गोस्वामी, अनुराधा सिंह और अनुपमा ने भी रक्तदान किया।इस रक्तदान शिविर को आयोजन नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य अंजली प्रकाश यादव के द्वारा किया गया था।