बलिया : ‘स्वच्छता ही सेवा’पखवाड़ा के तहत एक तारीख,एक घंटे ‘स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम’ हनुमानगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत बसंतपुर के सुरहाताल में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, दयाशंकर मिश्र ‘दयालु जी’, विधायिका केतकी सिंह, जिले के लिए नामित नोडल बलकार सिंह , जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर जनपद को स्वच्छ बनाने के लिए श्रमदान किया।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के संबोधन में वहां उपस्थित सभी ग्रामवासियों, महिलाओं और अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के आह्वान पर भारत को कचरा मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए हम सभी दृढ़ संकल्पित हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को स्वच्छ बनाने का जो बीड़ा उठाया है, महात्मा गांधी के बाद ऐसे दृष्टिकोण रखने वाले वे भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं। स्वच्छता ही सेवा अभियान में बच्चों से लेकर बूढ़े तक और गांव से लेकर शहर तक जागरूक होकर सभी भारत को स्वच्छ बनाने दिशा में बेहतर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अपने शौचालय की साफ सफाई खुद करते थे। इससे प्रेरणा लेकर प्रधानमंत्री ने भारत के गरीब लोगों को भी इज्जत घर (शौचालय) बनवाने का काम किया। आज हर गरीब के पास अपना खुद का शौचालय है। भारत को स्वच्छ बनाने के लिए आप लोगों की व्यापक सहभागिता की जरूरत है, तभी हमारे देश की बदलेगी।
विधायिका केतकी सिंह ने वहां उपस्थित महिलाओं को भोजपुरी भाषा में साफ सफाई और स्वच्छता के संबंध में संबोधन दिया। कहा कि आज का दिन स्वच्छता के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री भारत के गरीब जनता के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने गरीबों के लिए बनवाए गए शौचालयों और आयुष्मान कार्ड के बारे में बताया और कहा कि आप लोग घर की सफाई के साथ-साथ अपने आस-पास के, कूड़ा कचरा, जल जमाव वाले स्थानों व सड़कों की सफाई भी रखेंगे तो संचारी रोगों से आपका महत्तम बचाव हो सकेगा और स्वच्छता का काम भी हो जाएगा।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रभारी मंत्री जी और विधायिका केतकी सिंह द्वारा स्वच्छता के बारे में आप लोगों बहुत कुछ बताया है। स्वच्छता लेकर जो प्रधानमंत्री का संदेश है, उसे हम अपने अधिकारियों के माध्यम से लोगों के बीच जाकर जन जागरूकता अभियान के माध्यम से जनपद को स्वच्छ बनाने के लिए आम जनमानस को स्वच्छता श्रमदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। लोग सोचते हैं कि हमारे एक के साफ सफाई से क्या फर्क पड़ने वाला है, तो ये उनका भ्रम है। एक लोगों के शुरुआत करने से इस अभियान में धीरे-धीरे और लोग जुड़ते जाएंगे और देखते-देखते, गांव,शहर और फिर पूरा देश स्वच्छता के इस अभियान में शामिल हो जाएगा। चाहे गांव हो या शहर इस अभियान का लाभ दिख रहा है। सरकार के निर्देश के क्रम में उनके द्वारा संचालित योजनाओं को हम जनपद में शत प्रतिशत लागू करने का प्रयास कर रहे हैं।