बलिया : प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र और विधायिका केतकी सिंह द्वारा हनुमानगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत चंदुकी के बघेवां स्थित गो आश्रय स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां पर उन दोनों जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने गो आश्रय स्थल की गायों का गोपूजन कर गुड़ और केला खिलाया।
जिलाधिकारी ने मंत्री जी को अवगत कराया कि जनपद की सभी गौशालाओं के लिए एक चारगाह भूमि की व्यवस्था की गई है जिसमें गायों को चराने के लिए नेपियर घास उगाई जा रही है। प्रत्येक गौशाला में गोबर से गमले और कंपोस्ट खाद(पराली एवं अन्य फसल अपशिष्ट के द्वारा) बनाने का काम हो रहा है। गौशाला में फाइलें रखने के लिए अभिलेख कक्ष और गायों की स्वास्थ्य के दृष्टिगत दवा रखने के लिए औषधि कक्ष बनाया गया है। गो आश्रय स्थल की दीवारों पर जन जागरूकता के लिए वृत्ति चित्र बनाए जा रहे हैं और पास स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है।
गो आश्रय स्थल के कुछ दूरी पर स्थित मंदिर के तरफ जाने वाले रोड के दोनों तरफ घास फूस और झाड़ियों की सफाई का काम भी तेजी से चल रहा है, जिससे गो आश्रय स्थल, तालाब और मंदिर तीनों मिलकर पर्यटन के रूप में विकसित हो सके। जिलाधिकारी ने बताया कि दो महीने पहले जब मैं निरीक्षण करने आया था, तब यह स्थिति नहीं थी। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी गो आश्रय स्थलों को इसी प्रकार से विकसित किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी के प्रयास की तारीफ करते हुए बधाई दी।