बलिया : पुलिस अधीक्षक श्री एस. आनन्द महोदय के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में क्षेत्राधिकारी नगर श्री एस.एन वैभव पाण्डेय व श्री राजीव सिंह प्र0नि0 कोतवाली के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली ।
थाना कोतवाली टीम के उ0नि0 श्री परमात्मा मिश्रा ने मुखबिर की सूचना पर राजन कुमार गुप्ता पुत्र शम्भू प्रसाद गुप्ता निवासी हनुमानगंज (चटकी टोला) थाना सुखपुरा को चोरी की हुयी मोटर सायकिल के साथ कोयला बाबा मंदिर हैबतपुर के पास से हिरासत में लिया गया । जिनके कब्जे से 01 अदद चोरी की मोटर सायकिल 1.मो0सा0 UP 52 BA 7186 हीरो स्पेलंडर काले रंग की बरामदगी की गयी । अभियुक्तग के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 542/2023 धारा 411,414,420 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्त को भेजा गया जेल।