बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता ने कृषि क्षेत्र के दिग्गज और भारत की हरित क्रांति के जनक डॉ एमएस स्वामीनाथन को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने 28 सितम्बर,2023 को अंतिम सांस ली।
कृषि संकाय में एक गोष्ठी कर डॉ स्वामीनाथन के व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में चर्चा की गयी। इस अवसर पर निदेशक शैक्षणिक डॉ पुष्पा मिश्रा, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ अजय चौबे, डॉ विनीत सिंह, डॉ सरिता पांडेय, डॉ अमित सिंह, डॉ खुश्बू दुबे, डॉ करूणेश दुबे, डॉ आर एन सिंह सहित अन्य प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्रों ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।