किसान की करंट की चपेट में आने से मौत

बलिया : फेफना थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में खेत में सिंचाई करने गए एक किसान की गुरुवार की सुबह करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार सिंहपुर गांव निवासी किसान संतोष कुमार सिंह गुरुवार की सुबह खेत में सिंचाई करने के लिए गए हुए थे, तभी करंट की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।फेफना थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया गया है।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]