डीएम ने महिला व बाल कल्याण विभाग से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा

बलिया : जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर महिला व बाल कल्याण विभाग से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने प्रोबेशन अधिकारी से सभी योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि योजनाओं के तहत जो आवेदन हो रहे हैं, सीएमओ, सभी बीडीओ व अन्य सम्बन्धित अधिकारियो के साथ समन्वय बनाकर निस्तारण सुनिश्चित कराएं। वन स्टॉप सेंटर के कार्य की भी समीक्षा करते हुए कहा कि वहां तैनात स्टाफ के अनुरोध पर सारी व्यवस्था कर दी गयी है। अब वन स्टॉप सेंटर से सम्बन्धित कार्य को बेहतर ढ़ंग से करके दिखाएं। बैठक में सीडीओ प्रवीण वर्मा व महिला व बाल कल्याण विभाग से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]