दिव्यांग व्यक्तियों/बच्चों हेतु मेडिकल एसेसमेंट के लिए तिथिवार लगेगा कैंप

बलिया : मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने बताया है कि जिले में यूडीआईडी कार्ड की प्रगति के लिए विकास खंडवार विभिन्न तिथियो में दिव्यांग व्यक्तियों/बच्चों हेतु मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें विकासखंड रेवती में 27 सितंबर को, बेरूआरबारी में 30 को, मनियर में 04 अक्टूबर को, रसड़ा में 07 अक्टूबर को, और स्थान कोटवा में 11 अक्टूबर को, विकासखंड सोहाव में 14 अक्टूबर को,  बेलहरी में 18 अक्टूबर को, नगरा में 25 अक्टूबर को, सीयर में 26 अक्टूबर को और मुरली छपरा में 02 नवंबर को कैंप का आयोजन किया गया है।

Leave a Comment