बलिया : स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता एवं जनपद स्तरीय स्वीप कमेटी की बैठक जिला विद्यालय निरीक्षक/स्वीप नोडल अधिकारी रमेश सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक में सम्पन्न हुई। जिसमें अर्हता 01 जनवरी, 2024 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नियमावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2024 के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार 17 अक्टूबर, 2023 को मतदाता सूचिओं का आलेख्य प्रकाशन किये जाने पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु व्यापक प्रचार -प्रचार कराये जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही वर्तमान में चल रही ई०वी०एम० की एफ०एल०सी० आदि का प्रचार प्रचार आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न प्रिन्ट/इलेक्ट्रानिक मिडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से कराये जाने हेतु निर्णय लिया गया। बैठक में युवा मतदाताओं (18 से19 आयु वर्ग), महिला मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं के नियमित पंजीकरण और विशेष अभियान की तिथियों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने पर विशेष बल दिया गया।
उच्च/माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों/महाविद्यालयों में मतदाओं की जागरूकता बढ़ाने एवं निर्वाचक नियमावली में अधिकाधिक संख्या में पंजीकरण हेतु मतदाता जागरूकता विषय पर आनलाइन प्रतियोगिताएं क्विज प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता स्लोगन, पेन्टिंग, मेंहदी, रंगोली, कहानी आदि कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु स्वीप नोडल रमेश सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक, बलिया निर्देश प्रदान किये गये। अतुल कुमार, सहायक नोडल स्वीप ने मतदाता पंजीकरण हेतु मतदाताओं को आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये विभिन्न आई०टी० प्लेटफार्म राष्ट्रीय मतदाता सर्विस पोर्टल, वोटर हेल्प लाइन एप्प, पीडब्लूडी एप्प और हेल्प लाइन 1950 के सम्बन्ध में जानकारी दी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मतदाता जागरूकता आयोजन सम्बन्धी सूचनाओं को आयोग को प्रेषित करने हेतु जिला स्तर पर एन०आई०सी० के सहयोग से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट को निरन्तर अपेडट कराया जाय।
मतदाता जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों एवं मतदाता पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी०एल०ओ० एवं सुपरवाइजो को जिला स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी से पुरस्कृत कराया जाय। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सतीश चन्द्र कालेज, टाउन डिग्री कालेज, कुवॅर सिंह डिग्री कालेज, राजकीय महिला महाविद्यालय, गुलाब देवी महिला महाविद्यालय, टाउन इ०का० कालेज, कुवर सिंह इ०काo, राजकीय इ०का० बलिया, राजकीय बालिका इ०का० बलिया, रामरती बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्यो सहित आशीष त्रिवेदी, डा० इफ्तेखार ने भी बैठक में उपस्थित होकर अपने सुझाव दियें ।