बलिया : जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय व्यापार बंधुओं की बैठक, जो 22 अगस्त को हुई थी, जिसकी कार्य वृत्त सहायक आयुक्त राज्य कर, बलिया द्वारा समस्त संबंधित विभागों को उपलब्ध कर दी गई थी, द्वारा प्राप्त अनुपालन आख्या के संबंध में की गई। इसमें विगत बैठक में व्यापारियों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराई गई समस्याओं के समाधान की समीक्षा की गई।
पिछली बैठक में पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष मंजय सिंह द्वारा बलिया नगर पालिका क्षेत्र के बाहर की ओर जाने वाले और बलिया शहर में आने वाले प्रमुख मार्गों पर स्ट्रीट लाइट लगवाने का अनुरोध किया था, जो खंड विकास अधिकारी हनुमानगंज द्वारा पीडब्ल्यूडी से सामंजस्य से स्थापित कर कार्य को शीघ्र पूर्ण कर लिया है। इनके द्वारा नगरी क्षेत्र में बिजली ट्रांसफार्मर की संख्या या क्षमता बढ़ा जाने के संबंध में भी प्रस्ताव दिया गया था, जिस पर विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता ने बताया कि अधिभारित परिवर्तकों की क्षमता बढ़ाया जाने एवं नए परिवर्तकों की स्थापना के लिए प्रस्ताव प्रेषित किया गया। शीघ्र ही इस समस्या का निदान हो जाएगा।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बलिया के नगर अध्यक्ष श्री दुर्गा प्रसाद द्वारा चमन सिंह बाग रोड गुदरी बाजार में थोक एवं फुटकर व्यापारियों के लिए शौचालय का मुद्दा उठाया, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बलिया को शीघ्र वहां शौचालय की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी को नगर पंचायत चितबाड़ा गांव में जर्जर तार, ट्रांसफार्मर की क्षमता कम होना, और बिजली की बेतहाशा कटौती के बारे में अवगत कराया गया, इस पर अधिशासी अभियंता ने बताया कि काम शुरू हो गया है, जल्द व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी। यहीं पर व्यापारियों द्वारा दुकानों की साप्ताहिक बंदी का मुद्दा उठाया गया, इस पर जिलाधिकारी ने श्रम/प्रवर्तन विभाग के अधिकारी को डुग्गी पिटवाकर दुकानदारों को शासनादेश के अनुपालन करने के संबंध में जागरूक करने का निर्देश दिया। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा मौजूद थे।