लखनऊ : भारत निर्वाचन आयोग की टीम अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में उत्तर प्रदेश के जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रही है। आयोग की टीम द्वारा कानपुर नगर में 17 और वाराणसी में 12 जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के उपरांत अब जनपद गोरखपुर में बुधवार 20 सितम्बर, 2023 को 15 जनपदों के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी।
बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के साथ अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारीगण तथा गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, बस्ती, अम्बेडकरनगर, गोण्डा, बलरामपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, बाराबंकी, बहराइच तथा श्रावस्ती जनपद के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहेंगे।