छात्र/छात्राओं का बायोमेट्रिक आथेन्टिकेशन का कार्य कराने की अन्तिम तिथि 16 सितम्बर निर्धारित

बलिया : नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर वर्ष-2022-23 में अल्पसंख्यक वर्ग के लिए ऑनलाइन संचालित प्री-मेट्रिक, पोस्ट मेट्रिक, मैरिट कम मीन्स स्कालरशिप के सम्बन्ध मे सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओं को सूचित करते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पांडेय ने बताया है कि छात्र/छात्राओं(Appilicants) का आधार बेस्ड बायोमेट्रिक ऑथेन्टिकेशन (Aadhar Besed Biomatric Authentication) (BIO-Auth) किया जाना है, जिसके सम्बन्ध में भारत सरकार/उ0प्र0 शासन द्वारा अन्तिम तिथि 16 सितंबर तक निर्धारित की गयी है। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित संस्था बायोमेट्रिक आथेन्टिकेशन का कार्य सी०एस०सी० के सहयोग से निर्धारित तिथि से पूर्व कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]