जिलाधिकारी संग एसपी पहुंचे शहीद जवान के गांव ,परिजनों से मिले, बंधाया ढांढस

बलिया : जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एस पी एस आनंद शुक्रवार को तहसील बैरिया के गांव रामपुर दीघार निवासी सुनील कुमार पांडे, जो बुधवार देर रात ड्यूटी के दौरान शहीद हुए थे,के गांव पहुंचे। उन्होंने वहां पहुंचकर शहीद के परिजनों से मिले और इस दुःख/विपत्ति की घड़ी में हिम्मत से काम लेने एवं धैर्य रखने का आग्रह किया। कहा कि आपका बेटा देश के लिए शहीद हुआ है, इस क्षति की भरपाई तो हम तो नहीं कर सकते, लेकिन शासन स्तर से जो भी आर्थिक मदद होगी, उसे दिलाने में आप लोगों की पूरी सहायता करेंगे। मेरी सहानुभूति पूरे परिवार के साथ है।

रेवती थाना क्षेत्र के रामपुर दीघार गांव निवासी केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के जवान सुनील कुमार पांडेय अरुणाचल प्रदेश- असम बॉर्डर पर ड्यूटी पर तैनात थे। वे 186 बटालियन के जवान थे। यहीं पर वे शहीद हुए थे।

पार्थिव शरीर पहुंचते ही छा गया मातम

ज्योंही शहीद सुनील कुमार पांडे का पार्थिव शरीर केंद्रीय पुलिस फोर्स के जवानों द्वारा गांव में लाया गया, पूरे गांव में मातम का माहौल बन गया। बेटे के पार्थिव शरीर का इंतजार कर रहे परिजन भी शव आने पर विलख उठे। वहां उपस्थित सभी लोगों की आंखों में आंसू थे। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के अधिकारियों द्वारा परिजनों को समझाया बुझाया गया। उसके बाद परिजनों से वार्तालाप कर अंत्येष्टि संस्कार की प्रक्रिया शुरू की गई

Leave a Comment