स्वर्गीय करुणा शंकर पाण्डेय की शोक सभा और तेरहवीं में रिश्तेदारों सहित शुभचिंतकों की उमड़ी भीड़

लखनऊ : कृष्णा नगर मकान नम्बर 560/82 ओल्ड रिलाबुल वाटर कम्पाउंड कानपुर रोड स्थित निज आवास पर रवी पाण्डेय उर्फ सोनू पाण्डेय सहायक मण्डल अभियन्ता पश्चिम मध्य रेलवे मध्यप्रदेश जबलपुर में तैनात है के पिता जी स्व करुणा शंकर पाण्डेय जी का इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया था ,जिसके लिए रवि पाण्डेय उर्फ सोनू ने शोक सभा ,शाँति पाठ ,और तेरहवीं का आयोजन किया जिसमें रिश्तेदारों ,पड़ोसियों, परिचितों सहित तमाम जानी मानी प्रतिष्ठित हस्तियों को भी आमन्त्रित किया गया ।

इसी क्रम में भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ,राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार डॉ ए के सेठ उत्तर प्रदेश प्रभारी लाल मणि यादव,विशेष कार्याधिकारी मुन्नू लाल त्रिपाठी अपने संगठन के अधिवक्ताओं ,पत्रकारों, आरटीआई एक्टिविस्ट ,और समाजसेवियों, के साथ आमन्त्रण पर शोक सभा ,शाँति पाठ ,व तेहरवी के अवसर पर पहुँच कर उपस्थित जनो के साथ दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शाँति के लिये प्रार्थना की इसके बाद संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने भावुकता से अपनी संवेदनाए व्यक्त की और सुख दुख में साथ खड़े होने की मिशाल पेश की साथ ही साथ भाजपा के दिग्गज वरिष्ठ विधायको ,मंत्रियों, ने भी इस अवसर पर पहुँच कर अपने पन का अहसास कराया इस दुख की घड़ी में सभी ने रवी पाण्डेय उर्फ सोनू को इस असहनीय पीड़ा से निजाद दिलाने के लिए हिम्मत देने का कार्य किया ।

Leave a Comment

ददरी मेला में दुकान आवंटन में  सुनिश्चित किया जाए पूर्ण पारदर्शिता ,दुकान आवंटन के नाम पर अवैध धनराशि वसूलते कोई व्यक्ति पाया जाता है तो विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की होगी कार्यवाही

ददरी मेला में दुकान आवंटन में  सुनिश्चित किया जाए पूर्ण पारदर्शिता ,दुकान आवंटन के नाम पर अवैध धनराशि वसूलते कोई व्यक्ति पाया जाता है तो विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की होगी कार्यवाही

[adsforwp id="47"]