वाराणसी : काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब समिति के संस्थापक सचिव राजेश मद्धेशिया ने आज अपना 77 वां डोनेशन प्लेटलेट्स के रूप में लहरतारा स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल में किया। जब राजेश मद्धेशिया को पता चला कि एक 5 वर्ष की लड़की जो कैंसर से पीड़ित है उसे इलाज के दौरान 80 युनिट्स ब्लड/प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ेगी। उसका इलाज लगातार दो साल 3 माह चलेगा। तब उन्होंने मरीज के पिता को ढांढस बंधाया, और रक्त तथा प्लेटलेट्स को किस प्रकार हम पूरी करेंगे, उसके लिए 5 डोनर्स का एक ग्रुप तैयार कराया। और वही 5 लोग उस बच्ची को रेग्युलर रक्त तथा प्लेटलेट्स दिया करेंगे। आज के डोनेशन पर के आर के टीम के सभी सदस्यों ने बधाई दिया है।
[adsforwp id="47"]