कुशीनगर : रामकोला थाना क्षेत्र के कुसम्हा के टोला पड़वलिया के पास टैक्टर टाली से दब कर एक महिला की मौत हो गई ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची रामकोला पुलिस मौके पर आवश्यक कार्यवाही में जुटी।
मिली जानकारी के अनुसार जग्गी देवी पत्नी रामनाथ उम्र 58 वर्ष गांव मोरवन नेता टोला निवासनी दवा कराने के लिए कप्तानगंज किसी निजी अस्पताल में गई थी। दोपहर बाद इलाज कराकर मथौली के रास्ते कुसमहा होते घर वापस आ रही थी की पड़वलिया के पास नहर पटरी पर सीकेआर मार्का ईट लदे सोनालिका बिना नंबर लिखे टैक्टर टाली से दब कर महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने स्थानीय थाना रामकोला को सूचना दिया सूचना पर पहुंची रामकोला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोटमार्ट्म के लिए भेज कर टैक्टर टाली को थाने लाई इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।