जनपद स्तरीय क्रॉस कंट्री रेस में बालक वर्ग में जेपी राजभर और बालिका वर्ग में अंजली कुमारी ने मारी बाजी ,डीएम ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार से किया सम्मानित

बलिया : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खेल विभाग द्वारा जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री रेस कुंवर सिंह चौराहे से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। जो कुंवर सिंह चौराहे से प्रारम्भ होकर वापस वहीं पर समाप्त हुई। इसके बाद वीर लोरिक स्टेडियम में ध्वजारोहण किया किया। जिलाधिकारी ने क्रांस कंट्री रेस के विजेता बालक वर्ग में 97 एवं बालिका वर्ग में 40 को शील्ड और टैक सूट प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

जिलाधिकारी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप लोग यदि खेल , फौज ,पुलिस राजनेता या किसी अन्य क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए कड़ी मेहनत और सच्ची लगन की जरूरत होगी। आप जिस भी क्षेत्र में जाएं अथवा अपना कोई भी लक्ष्य निर्धारित करें, उसको पूरा करने के लिए आपके अंदर जुनून होना चाहिए, तभी सफलता आपके कदम चूमेगी। उन्होंने वहां उपस्थित सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एसपी एस० आनंद, मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, जिला क्रीड़ाधिकारी जवाहर लाल यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]