पुलिस ने दो मोबाइल लुटेरों को किया गिरफ्तार , 12 मोबाइल फोन ,मोबाइल का सामान बदलने वाली मशीन व नकदी बरामद

गाजियाबाद : कौशांबी थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है कौशांबी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो ऐसे शातिर मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है जो दिल्ली से आकर यूपी बॉर्डर की सीमा में मोबाइल लूट कर दिल्ली फरार हो जाते थे । पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह आते जाते लोगों से मोबाइल लूट लिया करते थे और फरार हो जाते थे पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे हुए 12 मोबाइल फोन, लगभग 17 हजार रुपए, ऐसी मशीन बरामद की है जो मोबाइल की दुकानों पर ही मौजूद थी जो मोबाइल के खराब हुए पार्ट को निकालकर सही पार्ट डालने के काम में आती है लेकिन यह चोर इस मशीन का इस्तेमाल मोबाइल के पार्ट करके दुकानों पर बेचने में इस्तेमाल किया करते थे और यह शातिर बदमाश दिल्ली से आकर गाज़ियाबाद के बोर्डर इलाके में मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम दिया करते थे।

वही लगातार बॉर्डर क्षेत्र में हो रही लूट की वारदातों के बाद से पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और चेकिंग के दौरान पुलिस को कामयाबी मिली और दो मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया पुलिस ने बताया कि इनका एक साथी अभी फरार है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

Leave a Comment