बलिया : जिला क्रीड़ा अधिकारी जवाहरलाल यादव ने बताया है कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वधान में एवं जिला प्रशासन एवं खेल विभाग द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बालक/ बालिकाओं की जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन 15 अगस्त 2023 दिन मंगलवार को किया गया है। यह रेस प्रातः 8:30 कुंवर सिंह चौराहे से प्रारंभ होकर हनुमानगंज पुलिस चौकी से वापस कुंवर सिंह चौराहे पर समाप्त होगी। इच्छुक पुरुष/ महिला खिलाड़ी उक्त क्रॉस कंट्री रेस में प्रतिभाग करने हेतु अपना निःशुल्क पंजीकरण 12 अगस्त 2023 से 14 अगस्त 2023 तक जिला खेल कार्यालय, वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया में प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक करा सकते हैं। इस प्रतियोगिता में प्रथम छ: स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
[adsforwp id="47"]