बलिया : रसड़ा गांधी पार्क में श्री शिव जी तिवारी एडवोकेट पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी रसड़ा के अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसमें माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा राहुल गांधी के लोकसभा की सदस्य एवं सजा को ट्रायल कोर्ट सूरत के आदेश को स्टे किया और राहुल गांधी की सदस्यता बहाल की गई माननीय उच्च न्यायालय ने वायनाड लोकसभा के प्रतिनिधित्व पर रिक्त होने पर चिंता व्यक्त की और साथ में न्यायालय ने चुनाव आयोग के प्रति वायनाड का चुनाव न कराने का लिए ग्रेटफुल होते हुए धन्यवाद दिया ।
इस बैठक में सुरेंद्र सिंह पूर्व मंत्री ने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय से न्यायपालिका में अधिक विश्वास हुआ सत्य की जीत हुई असत्य हारा इस निर्णय से भारत में लोकतंत्र की नींव और गहरी हुई साथ ही साथ इंडिया गठबंधन के सारे लोग पटाखा छोड़ व मिठाई एक दूसरे को खिला कर खुशी का इजहार किया! बैठक में शिवजी तिवारी ,बैजनाथ राम, चंद्रशेखर सिंह, विजय चौधरी, विशाल चौरसिया, मसूद अंसारी अलाउद्दीन ,सूर्यकांत यादव ,आशुतोष पांडे , प्रताप जायसवाल ,मुमताज अंसारी जायसवाल उमाशंकर उपाध्याय अखलाक अंसारी अंसारी मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया।