बलिया : रसड़ा स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कटहुरा गांव के राजभर बस्ती में मंगलवार की रात एक युवक पत्नी के मायके जाने से क्षुब्ध हो घर में साड़ी का फंदा लगाकर जान दे दी. इसकी जानकारी घरवालों को सुबह में हुई ,सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गई।
बताते हैं कि गांव के यशवंत राजभर (25) पुत्र स्व. कतवारू राजभर का अपनी पत्नी रमिता से किसी बात को लेकर पिछले दो दिन से मनमुटाव चल रहा था, मंगलवार की सायं भी पति-पत्नी में कहासुनी हुई. जिससे गुस्सा होकर रमिता अपने भाई को बुलाकर बच्चों के साथ मायके गड़वार थानाक्षेत्र के असनवार गांव चली गयी. जिससे क्षुब्ध होकर यशवंत अपने टीन सेड के मकान में जाकर बांस के सहारे साड़ी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।
घटना की जानकारी घरवालों को बुधवार की सुबह उस समय हुई है, जब उसका बड़ा भाई अर्जुन गुल लेने के लिए उसके कमरे में गया. जहां उसने यशवंत को साड़ी के फंदे से लटकता देख दंग रह गया. उसके शोर मचाने पर गांव के लोग भी मौके पर जुट गए. घटना की जानकारी मायके में पाते ही रमिता रोते बिलखते अपने दोनों बच्चों कृष्ण (5) व कन्हैया (3) के साथ गांव पहुंची. यहां पति के शव को देखकर दहाड़े मार कर रोने लगी।