जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया हुई प्रारम्भ

बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के
निदेशक, शैक्षणिक डाॅ. पुष्पा मिश्रा नेबताया कि परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों में एम. काम., बी. एस- सी. कृषि, एम. एस-सी. कृषि हार्टीकल्चर व एग्रोनॉमी विषयों में प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त शेष बचे सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया 01 अगस्त से 08 अगस्त तक संचालित की जायेगी। वे विद्यार्थी जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा है, वे किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 10.00 बजे से सायं 04.00 बजे के मध्य सभी आवश्यक प्रपत्रों के साथ विवि परिसर में काउंसिलिंग कराने के लिए आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी अकादमिक भवन पर उपस्थित होना सुनिश्चित करे।। काउंसिलिंग के बाद ही विद्यार्थी पाठ्यक्रम का निर्धारित प्रवेशशुल्क जमा करेगा, जिसके बाद ही प्रवेश पूरा होगा।

Leave a Comment